Home » जीत के बाद अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘कश्मीर घाटी में फिर जीवित हुआ लोकतंत्र’
दिल्ली-एनसीआर

जीत के बाद अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘कश्मीर घाटी में फिर जीवित हुआ लोकतंत्र’

नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कश्मीर घाटी में लोकतंत्र फिर से जीवित हुआ है। जनता ने बिना दहशतगर्दी, आतंक के अपने प्रतिनिधि का चुनाव किया है। कांग्रेस के शासन के दौरान जम्मू-कश्मीर में केवल आतंक का राज था लेकिन भाजपा के शासन में लोकतंत्र का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने का वादा किया था। अस्सी के दशक में आतंकवाद आने के बाद वहां की जनता ने पहली बार पारदर्शी चुनाव होते देखे हैं। शाह ने इसके लिए चुनाव आयोग, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, सुरक्षा बलों और जनता को सफल व ऐतिहासिक चुनावों के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीट दी हैं। इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही, जम्मू-कश्मीर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई देता हूं। शाह ने कहा, प्रधानंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाकर इसे देश के अन्य हिस्सों की तरह विकसित बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’

गृह मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस शासन में जिस जम्मू-कश्मीर में सिर्फ आतंक का राज था और हर दिन लोकतंत्र की हत्या होती थी। वहीं, भाजपा शासन में लोकतंत्र का महापर्व पूरी शान और शांति से मनाया गया। जम्मू-कश्मीर की जनता को 1987 के विधानसभा चुनाव भी अच्छी तरह याद हैं, जब कांग्रेस ने खुलेआम धांधली कर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया था। उसी कश्मीर घाटी में अब लोकतंत्र फिर से जीवित हुआ है। लोगों ने बिना दहशतगर्दी और आतंक के अपने प्रतिनिधि चुने। इस अभूतपूर्व बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद।’