उमरिया। इन दिनों लोगों को लूटने का नया तरीका सामने आ रहा है। इस बार बेरोजगारों को टारगेट किया जा रहा है। नौकरी देने के लालच में इनसे ठगी हो रही है।
पूरे शहर में इन दिनों पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसमें जिओ की 5G कंपनी लोगों के लिए रोजगार देती है, ऐसा बताया गया है। यही नहीं अगर आप ज्यादा पढ़े-लिखे हैं तो आपको 16,500 से 28,500 तक की सैलरी भी यह लोग प्रोवाइड करते हैं। लेकिन यह सैलरी आपके खाते में कभी नहीं आएगी क्योंकि यह सब फर्जी है। अगर आप इनके झांसे में आने वाले हैं तो सावधान हो जाइए, नहीं तो बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
इस संबंध में दिए गए फोन नंबर पर बात करने पर पता चला कि आपको असिस्टेंट मैनेजर की जॉब मिलेगी। जिसकी सैलरी 28,500 और आपको 8 घंटे काम करना होगा और महीने में चार छुट्टी रविवार की और दो इमरजेंसी छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही आपको रहना, खाना, बीमा, बोनस आदि सब कंपनी की ओर से दिया जाएगा। लेकिन इसके साथ ही आपको रजिस्ट्रेशन फीस 1850 रुपए जमा करना होगा, जो आपकी तनख्वाह के साथ अगले माह वापस कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जॉइनिंग आपके जिले में ही रहेगी। आप पूरे डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप कर दीजिए और जब उनसे पूछा गया कि इंटरव्यू कहां और कब होगा तो उन्होंने बताया कि इसका इंटरव्यू नहीं होगा और न ही कोई परीक्षा देनी होगी यह सीधी भर्ती है।
पुलिस से करें शिकायत- इस संबंध में जब पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह जो छोटे-छोटे पोस्टर पूरे पाली में लगे हुए हैं, वह हो सकता है कि फर्जी हों। ऐसे किसी को भी अपने दस्तावेज नहीं दें और ना ही किसी को पैसे ट्रांसफर करें और अगर कोई भी अगर ऐसा कॉल आता है तो इसकी सूचना तुरंत थाने में दें। वही जब इस संबंध में जिओ सेंटर मैनेजर शशि कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी की तरफ से ऐसा कोई भी पोस्टर नहीं लगाया गया है और ना ही ऐसी कोई जॉब वैकेंसी निकाली गई है वह पूरी तरह से फर्जी है।