Home » बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर : इस बैंक में ऑफिसर्स के लिए 500 पदों पर निकली वैकेंसी
जयपुर

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर : इस बैंक में ऑफिसर्स के लिए 500 पदों पर निकली वैकेंसी

0 28 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 14 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

जयपुर। नौकरी तलाश रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 500 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत ऑल इंडिया में एक्वीजिशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसके लिए 21 से 28 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट इंदाविइंतवकंण्पद पर जाकर 14 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का फाइनल सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऽ बैंक विभिन्न जगहों पर स्थित ब्रांचों जिसमें अहमदाबाद में 25, इलाहाबाद 9, आणंद गुजरात 8, बरेली 9, बेंगलुरु 25, भोजपाल 15, चंडीगढ़ 8, चेन्नई 25, कोयंबटूर 15, दिल्ली 25, एर्नाकुलम 16, गुवाहाटी 8, हैदराबाद 25, इंदौर 15, जयपुर 10, जालंधर 8, जोधपुर 9, कानपुर16, कोलकाता 25 , लखनऊ 19 , लुधियाना 9, मंगलौर 8, मुंबई 25, नागपुर 15, नासिक 13, पटना 15, पुणे 17 पद, राजकोट 13 , सूरत 25 , उदयपुर 8 , वडोदरा 15 , वाराणसी 9 , विशाखापट्टनम 13 पदों पर भर्ती की जाएगी।
0 क्वालिफिकेशन
कैंडिडेट्स का किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। पब्लिक बैंक, प्राइवेट बैंक, फॉरेन बैंक, ब्रोकिंग फर्म, सिक्योरिटी फर्म, एसेट मैनेजमेंट कंपनीज में से किसी में काम करने का अनुभव होना चाहिए। भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 21 से 28 साल रखी गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी को नियम अनुसार राहत दी जाएगी।
—-