कोरबा। बीती रात लगभग 3ः00 बजे एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बांकीमोगरा निवासी ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी डी.के. नोर्गे के मकान को जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना में मकान के साथ-साथ वहां खड़ी कार, स्कूटी और होंडा साइन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के समय अधिकारी और उनका परिवार मकान के अंदर सो रहा था। तेज आवाज सुनकर सभी जाग गए और बाहर आकर देखा तो मकान के सामने का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका था। हादसे के कारण मकान की दीवारें टूट गईं और वहां खड़े तीनों वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार चालक की लापरवाही और तेज गति के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
डी.के. नोर्गे चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा किसी बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था, लेकिन सौभाग्यवश किसी की जान नहीं गई। आसपास के लोगों ने भी घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की और सड़क पर तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।