Home » दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की जिंदगी पर बनेगी फिल्म? इसने दिखाई दिलचस्पी
देश

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की जिंदगी पर बनेगी फिल्म? इसने दिखाई दिलचस्पी

देश के दिग्गज उद्योगपति और आइकन रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया।  पिछले कई सालों से रतन टाटा की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनाने पर काम किया जा रहा है। दो साल पहले देश के इस दिग्गज बिजनेसमैन पर फिल्म बनाना लगभग तय हो गया था और नेशनल अवॉर्ड विनर सुधा कोंगरा इस फिल्म का निर्देशन करने वाली थीं।

2023 की आखिर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी और रतन टाटा का किरदार निभाने के लिए साउथ के सुपरस्टार सूर्या, अभिषेक बच्चन और आर माधवन जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के नाम सामने आ रहे थे, लेकिन 2023 के बाद इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है और अब जी एंटरटनेमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने रतन टाटा पर फिल्म बनाने में दिलचस्पी दिखाई है।

जी की तरफ से कहा गया है कि उनके पूरे बोर्ड को इस बात का दुख है कि रतन टाटा इस दुनिया में नहीं रहे। पूरे देश को उनकी कमी महसूस होगी। देश के इस महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने के लिए वो जी स्टूडियो की तरफ से उनकी बायोपिक फिल्म बनाना चाहते हैं। ये फिल्म एक पॉजिटिव फिल्म होगी, जो लाखों लोगों को रतन टाटा की राह पर चलने के लिए प्रेरित कर देगी। हालांकि इस मामले में आखिरी फैसला टाटा संस (Tata Sons) का होगा। ये एक कमर्शियल फिल्म होगी या फिर डोक्युमेंट्री ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।