Home » नहीं थम रहा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला, तैनात होंगे एनएसजी कमांडो
देश

नहीं थम रहा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला, तैनात होंगे एनएसजी कमांडो

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से विमानों को उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान नौ विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके चलते कुछ उड़ानों में देरी हुई, कुछ का मार्ग बदला गया और कुछ को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा। इन धमकियों के बाद सरकार ने देशभर के हवाई अड्डों से उड़ने वाले विमानों में एयर मार्शल की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के ब्लैक कैट कमांडो को संवेदनशील राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रूट के विमानों में तैनात किया जाएगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि एजेंसियां सभी मामलों की सक्रियता से जांच कर रही हैं और सरकार स्थिति पर करीबी नजर रख रही है। इसके लिए जिम्मेदार सभी लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्रालय ने इन धमकियों को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय से रिपोर्ट तलब की है।