कोरबा। गुरुवार को कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित ग्राम कोहड़िया में आयोजित दशहरा देखने आये एक परिवार के लोगों के साथ स्थानीय युवकों ने मारपीट कर बलवा को अंजाम दिया। एक पक्ष ने अपनी लिखित शिकायत चौकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सूर्यप्रकाश पटेल पिता प्रभुदयाल पटेल 28 वर्ष निवासी बरमपुर ने लिखित शिकायत में बताया कि 17 अक्टूबर को वह अपने परिवार के साथ ग्राम कोहड़िया दशहरा देखने रात्रि 9 बजे गया था। साथ में भाई ओम प्रकाश पटेल, चन्द्रप्रकाश पटेल, मनीष विश्वकर्मा. सत्यम पटेल और मौसी इतवारिन बाई एवं अमित पटेल, गोयंत पटेल, विनय यादव आदि लोग साथ में थे। रात्रि करीब 12ः30 बजे कुछ लड़के सत्यम पटेल से मारपीट किए। तब सत्यम ने फोन करके बताया कि कुछ लड़के मुझे मार रहे हैं। तब वह ओम प्रकाश, चन्द्र प्रकाश, मनीष, इतवारिन बाई, अमित, गोयंत, विनय आदि लोगों को लेकर पहुंचा था। दशहरा मैदान पर ग्राम कोहड़िया के सोनू पटेल, अभय निषाद, प्रियेश देवांगन, और उनके अन्य पांच-छह लड़के लोग मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में पहनने वाला चुड़ा, डण्डा, करछुल, चाबी छल्ला नुकीला और हाथ-मुक्के से मारपीट किए।
प्रार्थी के सिर में,हाथ में, छाती में चोट आई है। सत्यम के सिर एवं हाथ में, चन्द्रप्रकाश पटेल के सिर एवं चेहरे में, मनीष विश्वकर्मा के सिर में और इतवारिन पटेल के सिर में चोट लगी है। घटना के समय ओम प्रकाश पटेल, अमित, गोयंत, विनय आदि लोग बीच बचाव कर रहे थे।