Home » बड़ा हादसा टला : कलमना स्टेशन के पास पटरी से उतरी कुर्ला एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़

बड़ा हादसा टला : कलमना स्टेशन के पास पटरी से उतरी कुर्ला एक्सप्रेस

रायपुर। रायपुर से रवाना हुई कुर्ला एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18029) नागपुर रेल मंडल के कलमना रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। यह घटना कलमना ईस्ट यार्ड मार्केट गेट के पास दोपहर करीब 1ः55 बजे हुई।

रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, कोच नंबर डब्लूआर 004136/ (वीआई) और एसई 118224 (एस-2) पटरी से उतर गए। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। फिलहाल, रेलवे अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं।