Home » कलेक्टर नम्रता गांधी ने मोटर सायकल पर सवार होकर वनांचल क्षेत्र का किया दौरा
छत्तीसगढ़

कलेक्टर नम्रता गांधी ने मोटर सायकल पर सवार होकर वनांचल क्षेत्र का किया दौरा

चंदनबाहरा, फरसगांव, ठोठाझरिया, बिरनासिल्ली पहुंचकर लोगों से की चर्चा

धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने वनांचल क्षेत्र नगरी के दूरस्थ ग्राम चंदनबाहरा, फरसगांव, ठोठाझरिया, बिरनासिल्ली का मोटर सायकल पर सवार होकर दौरा किया। इस दौरान कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने इन गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर चर्चा की और फसल चक्र परिवर्तन के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी को पानी के कमी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए हमें गिरते हुए भूजल स्तर को ध्यान में रखकर जल संरक्षण की दिशा में कार्य करना है। कलेक्टर ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए फसल चक्र परिवर्तन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन धान के बदले आप सभी दलहन, तिलहन और नगदी फसल लें। इसके लिए कलेक्टर ने जिले के परसतराई और रावां आदि गांवों के किसानों का उदाहरण भी दिए, जिन्होंने स्वप्रेरणा से फसल चक्र परिवर्तन को अपनाया और भूजल स्तर बढ़ाने में सहभागी बनें। इस दौरान आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवास, सड़क और स्कूल का मुआयना किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।