Home » लूट व डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

लूट व डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। दिनदहाड़े लूट व डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने  गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  पिरूद्दीन अंसारी 26 वर्ष निवासी इन्द्रा नगर थाना बांकीमोंगरा ने 26 अक्टूबर को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे लॉ कालेज कोरबा आया था जहाँ से 3-4 बजे के बीच कालेज से अपने घर बांकीमोंगरा सुनालिया चौक होते हुए अग्रसेन चौक रोड से बांकीमोंगरा जा रहा था।

सुनालिया रोड पर पहुचा ही था कि फोन आने पर रूककर बात करने लगा। इसी दौरान 2 मोटर सायकल में 3 -3 लोग आए। 3-4 लड़के मिलकर डरा धमकाकर गाली-गलौज करने लगे। फोन व तीन हजार रूपए लूटपाट कर फरार हो गए। इस दौरान एक मोटर सायकल का नंबर मैंने देख लिया जिसका नंबर सीजी 12 एसी 8790 है तथा 1 मोटर सायकल का नंबर डर के मारे नहीं देख पाया जो काले रंग का पल्सर था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम कार्यवाही करते हुए  प्रकरण में संलिप्त 5 आरोपियों सूरज यादव 21 साल निवासी ईमलीडुगू भैयालाल गली कोरबा थाना कोतवाली,  बाबी दास महंत  22 साल निवासी रेल्वे स्टेशन ईमलीडुग्गू कोरबा,  शिवम दास महंत 21 साल निवासी रेल्वे स्टेशन ईमलीडुग्गू कोरबा, ज्ञानेश्वर बरेठ 20 साल निवासी रामनगर कॉलोनी के पास मुड़ापार, चौकी
मानिकपुर,  सम्राट चौहान  19 साल, निवासी ईमलीडुगू भैयालाल गली कोरबा थाना कोतवाली व 1 नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। आरोपियां के पास से नगदी रकम तीन हजार व एक नग मोबाइल जप्त किया गया। सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।