Home » एक्स दरोगा शर्मा चला रहे था सेक्स रैकेट..जिस थाने में था जलवा, वहीं की पुलिस ने किया गिरफ्तार…
बिहार

एक्स दरोगा शर्मा चला रहे था सेक्स रैकेट..जिस थाने में था जलवा, वहीं की पुलिस ने किया गिरफ्तार…

मोतिहारी। मोतिहारी से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। जिस नगर थाना में दरोगा बनकर कभी रौब दिखाते थे आज उसी थाने के हवालात में रिटायर्ड दारोगा आरएन शर्मा को बंद होना पड़ा है। दरअसल जब से स्वर्ण प्रभात मोतिहारी के एसपी बने है, तबसे आम लोगों के द्वारा उपलब्ध सूचना पर त्वरित कार्रवाई होने लगी है, जिसका नतीजा है कि लोग ऊंचे आवाज में बज रहे डीजे हो या बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चला रहे पुलिस की सूचना मोतिहारी एसपी के मोबाइल पर भेज दे रहे है। उस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए एसपी वाट्सएप ग्रुप में फोटो भी साझा कर दे रहे है, जिसका नतीजा यह हो रहा है कि अब इलाके में चल रहे अवैध या अनैतिक कार्यों की सूचना लोग सीधा एसपी को ही देने लगे है।

ऐसी ही एक सूचना मोतिहारी एसपी के मोबाइल पर मिली कि नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ले में रिटायर्ड दरोगा के घर पर सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केसरिया टीम को छापेमारी करने का निर्देश दिया। रेलवे लाइन के बगल में रिटायर्ड दरोगा आरएन शर्मा के घर पर जब पुलिस पहुंची तो काफी देर दरवाजा खटखटाने के बावजूद पहले तो दरवाजा नहीं खुला पर जब पुलिस अंदर प्रवेश की तो अंदर की तस्वीर अनैतिक कार्यों की तस्दीक कर रही थी। यहां पर भारी मात्रा में कंडोम, अश्लील पुस्तक सहित रिटायर्ड दरोगा और दो महिला दिखाई दी।

केसरिया टीम की पुलिस ने जब खुद को रिटायर्ड दरोगा की पत्नी बताने वाली महिला चांद का मोबाइल चेक किया तो उसमें कई लड़कियों की तस्वीर मिली और वाट्सअप पर लड़कियों के फोटो के पसंद और ना पसंद करने वाला चैटिंग सहित ऑडियो क्लिप भी बरामद हुआ। तिवारी के नाम का तीन लाख का चेक भी बरामद हुआ, जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि देह व्यापार की आड़ में ब्लैकमेलिंग का धंधा भी चलता हो। आरएन शर्मा नगर थाना सहित डुमरिया थाना और पताही थाना में पदस्थापित रह चुके थे।

आज जिस नगर थाना के हवालात में आरएन शर्मा बंद हैं, कभी इसी थाना में पोस्टिंग के दौरान शादीशुदा चांद नाम की महिला से प्रेम हो गया था। प्रेम का परवान कुछ इस कदर चढ़ा की रिटायरमेंट के बाद आरएन शर्मा अपने परिवार को छोड़कर रिटायरमेंट के पैसा से मोतिहारीं के अगरवा मोहल्ले में जमीन खरीदकर घर बनवाया और चांद के साथ रहने लगे।

Search

Archives