कहा – इलाज के नाम पर पांच लाख वसूलने के बाद भी मरीज की हालत बिगड़ी
कोरबा। अंचल के बहुचर्चित निहारिका क्षेत्र में स्थित न्यू कोरबा अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीज के स्वजनों से पांच लाख वसूलने के बाद भी मरीज की हालत बिगड़ने का गंभीर आरोप परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया हैं। मरीज के परिजनों का कहना हैं कि चिकित्सको ने उन्हें सही जानकारी मुहैया नहीं कराई और इलाज के नाम पर उनसे पांच लाख रुपये वसूले, इसके बावजूद उक्त मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ हैं।
29 अक्टूबर की शाम को जब मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तब शरीर में संक्रमण फैलने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें दी, तब मरीज के परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए असंतोष प्रकट किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस को बुलाया गया, जिसने किसी तरह उस स्थिति को संभाला। दोनों पक्षों ने रामपुर सिविल लाइन थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई हैं।
जानकारी के अनुसार यह पहला मामला नहीं है, जब न्यू कोरबा अस्पताल (एनकेएच) पर आरोप लगे हैं। पहले भी यहां चिकित्सको की लापरवाही के चलते कई मरीजों की जान जाने की घटनाएं सामने आई हैं, और मरीजों के इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने के मामले प्रकाश में आए हैं। बावजूद इसके, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे उनकी मनमानी और बढ़ती जा रही है।