Home » तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत

कोरबा। जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है। जानकारी के अनुसार घटित हादसे में एक युवक की जान चली गई। युवक की मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। दिवाली से पहले परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक का नाम राजेंद्र पटेल बताया जा रहा हैं जो विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पोड़ी के कछारपारा का रहने वाला था।

मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर जा रहा था, तभी उसका ट्रैक्टर से संतुलन हट गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। इंजन के चारों चक्के उपर हो गए और ड्राइवर राजेंद्र नीचे दब गया। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

Search

Archives