कबीरधाम। रविवार को कबीरधाम जिले में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे। वे आज सुबह 10 बजे हेलीकाप्टर से ग्राम राम्हेपुर पहुंचे,जहां बाला जी हनुमान मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की। महाकुंभ में गैर हिंदू को दुकान न देने के अखाड़ा परिषद के बयान का समर्थन करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह उचित है। जिन्हे सनातन संस्कृति के बारे में पता हो, पूजा- पाठ और सामग्री की शुद्धता के बारे में पता हो, उन्हें ही यह कार्य दिया जाना चाहिए। वहीं, जिसके बारे में गैरहिंदू को पता ही नहीं वह निश्चित ही नाश ही करेंगे। इसलिए गैर हिंदुओं को महाकुंभ में प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम। इसके अलावा बंटोगे तो कटोगे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कवर्धा में रद्द करना पड़ा कार्यक्रम – बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सभा कवर्धा शहर के पीजी कॉलेज मैदान में होना था। लेकिन, समय के कमी के कारण वे कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। दोपहर दो बजे वे ग्राम राम्हेपुर से सीधे कांकेर के लिए रवाना हो गए। ऐसे में पीजी कॉलेज ग्राउंड में सभा में बैठे लोगों को मायूस होना पड़ा। पंडाल में दोपहर 2.40बजे सूचना दे दी गई थी कि अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां नहीं आएंगे। बता दे कि ग्राउंड में आयोजन समिति ने पूरी तैयारी कर ली थी। सैकड़ों की संख्या में लोग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुनने के लिए पहुंचे थे।