जालौर। जिले की भीनमाल के महावीर चौराहे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई और उसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छत पर बने कमरे में मां अपने बेटे- बेटी के साथ सो रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे में तीनों के शव जले हुए मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भीलमान अस्पताल के मोर्चरी भिजवा दिया है।
परिवार के अन्य लोग गए थे सिरोही
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, रविवार को दोपहर करीब 12ः45 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण चेतन कुमार के मकान में आग लग गई, जिस समय घर में आग लगी, उस समय महिला का पति, सास और परिवार के बाकी सदस्य सिरोही जिले में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए हुए थे, वहीं, महिला कविता (35) अपने 2 बच्चों (10 साल बेटा का ध्रुव ठाकुर और 05 साल की बेटी गौरवी ठाकुर) के साथ मकान की छत पर बने कमरे में सो रहे थी। पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलता देखा।
अंदर से बंद था कमरे का दरवाजा
इस पर उन्होंने घर में जाकर देखा, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. हालांकि, तब तक अंदर सब कुछ जल चुका था। महिला और उसके बच्चों के जले हुए शव मिले। पुलिस ने तीनों के शवों को भीनमाल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है और मामले की जांच में जुटी है।