Home » अवैध शराब से भरा पिकअप पकड़ाया, डायल 100 वाहन को टक्कर मारकर भाग रहे थे आरोपी
मध्यप्रदेश

अवैध शराब से भरा पिकअप पकड़ाया, डायल 100 वाहन को टक्कर मारकर भाग रहे थे आरोपी

दमोह । मंगलवार रात अवैध शराब से भरे पिकअप वाहन को तारादेही पुलिस ने पकड़ा है, जिसकी कीमत लाखों में है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। ये आरोपी तेंदूखेड़ा पुलिस के डायल 100 वाहन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा

तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने पिकअप वाहन को रोका और तलाशी के दौरान 48 पेटी अवैध शराब बरामद की। यह शराब ‘लाल मसाला’ ब्रांड की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जबलपुर से इस अवैध शराब को सागर जिले के महराजपुर ले जा रहे थे।

तारादेही थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोहदर पुल के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। बरामद शराब की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये है, जबकि पिकअप वाहन की कीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं जिनकी कीमत 30 हजार रुपये है।

0 आरोपियों पर मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों में राहुल अहिरवार, जगत अहिरवार और अमन सेन शामिल हैं। तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।