कोरबा। सुनालिया रेल्वे फाटक लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। महत्वपूर्ण मार्ग होने के बावजूद लोगों को लंबे समय से परेशान होना पड़ रहा है। शहर भर के लोग इसी मार्ग से होकर कोरबा के एकमात्र रेलवे स्टेशन के लिए रोजाना आवागमन करते हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि लोगों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हाल ही में सोशल मिडिया पर एक खबर प्रकाशित हुई है, जिसमें कहा गया है कि रेलवे संबंधी समस्याओं के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं। सुझाव में रेलवे फाटक सबसे बड़ा मुद्दा है। गुरूवार की सुबह 10.30 बजे के आसपास रेलवे फाटक बंद हुआ और लंबे समय बाद खुला। खुलने के ठीक एक मिनट बाद गेटमेन ने फिर सायरन बजाकर फाटक को बंद कर दिया। फाटक से सैकड़ों लोग निकल चुके थे। इसके बाद पीछे आ रही कई वाहनें एक बार फिर फाटक पर खड़ी हो गई। इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में स्थिति और भी विकराल हो जाएगी। शासन – प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।