Home » तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लिया, एक की मौत, नकटीखार बाजार के पास हादसा
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लिया, एक की मौत, नकटीखार बाजार के पास हादसा

कोरबा। कोरबा-चांपा रिंग रोड पर नकटीखार बाजार के पास पिछली रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही दो लोग बाल बाल बच गए, जिन्हें मामूली चोंटे आई है। इस घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई .इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

घटना देर रात की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना हुई। खबर के मुताबिक नकटीखार निवासी 28 वर्षीय विकेश कुमार, लक्ष्मी उरांव, छोटू तीनों बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान नकटीखार बाजार चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बाइक चला रहे विकेश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वही दो युवकों को मामूली चोटे आई हैं। इस घटना से नाराज लोग सड़क़ पर ही बैठ गए। सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझाया, तब जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ और शव को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।

मृतक के परिजन ने बताया कि विकेश शादीशुदा है। कुछ माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। कोरबा में दुकान में काम करता था। काम कर अपने दोस्तों के साथ घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी। इस घटना के बाद जब शव को 112 में जिला मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। 112 में शव काफी समय तक पड़ा रहा, लेकिन उसके शव को उतारने वाला कोई नहीं था। जिला अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मी अस्पताल स्टाफ किसी ने भी उसे नीचे नहीं उतारा। काफी समय बीत जाने के बाद सीधे 112 को शव रूम की ओर लेकर गए और रख दिया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि मर्ग पंचनामा के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।