Home » खंभे से टूटकर गिरा तार, करंट की चपेट में आकर किसान की हुई मौत, परिवार में छाया मातम
छत्तीसगढ़

खंभे से टूटकर गिरा तार, करंट की चपेट में आकर किसान की हुई मौत, परिवार में छाया मातम

तखतपुर। खेत में कीटनाशक की दवा का छिड़काव करने गए किसान की मौत करंट की चपेट में आकर हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार 6 नवंबर की सुबह जहरहागांव थाना अंतर्गत ठकुरिकापा निवासी कमलेश पाली पिता मन्ने लाल पाली अपने खेत में कीटनाशक छिड़काव करने गया हुआ था, जो 12 बजे तक वापस नहीं लौटा तो घर वाले ढूंढ़ने निकले, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसी दौरान दोपहर को मृतक की भांजी घास काटने गई तो उसने खेत में कमलेश औंधे मुंह पड़ा मिला। उसने इसकी सूचना घर के लोगों को दी। परिजन खेत पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खंभे से बिजली का तार टूटकर नीचे गिरा हुआ है। जहां से गुजरते समय गमलेश करंट की चपेट में आया होगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से किसान के परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे घर में मातम छाया हुआ है। मृतक के तीन बच्चे हैं। पूरा परिवार मृतक पर ही आश्रित था।