जांच आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने विजय मग्गो के घर पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सीबीआई को विजय के घर से 3.79 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ। सीबीआई ने विजय के अलावा दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।
सीबीआई ने यह कार्रवाई एक शख्स की शिकायत पर की जिसने विजय मग्गो के खिलाफ पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने और लेने का आरोप लगाया था। सीबीआई ने मामले में 7 नवंबर को दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसमें पहले हैं डूसिब के लॉ ऑफिसर विजय मग्गो, एक प्राइवेट पर्सन और एक अन्य शख्स। इन सबके खिलाफ सीबीआई में 4 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई गई थी।
मग्गो ने दुकानें सील मुक्त करने के बदले मांगे 40 लाख- शिकायत में कहा गया है कि आरोपी लीगल अफसर ने शिकायतकर्ता से 40 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे। इसके बदले में अधिकारी ने वादा किया था कि वह उसकी दो दुकानों को सील मुक्त कर देगा और बिना किसी परेशानी के चलने देगा। शिकायत मिलने पर सीबीआई ने अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया और 7 नवंबर को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए विजय मग्गो को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद सीबीआई ने विजय मग्गो के रिहायशी ठिकानों पर भी छापेमारी की, जिसमें उन्हें 3.79 करोड़ रुपये का कैश और कुछ प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए।
आरोपियों का नाम-
- विजय मग्गो, लीगल अधिकारी डूसिब- गिरफ्तार
- सतीश- निजी व्यक्ति
- अज्ञात व्यक्ति
गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने 15 अक्टूबर को बुराड़ी पुलिस थाने में छापा मारा था। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने दस लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में थाने में तैनात निरीक्षक और उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया था। 400 गज के एक विवादित प्लॉट से संबंधित मामला थाने में इसी वर्ष अप्रैल में दर्ज हुआ था। इस मामले में बचाने की एवज में पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता से डेढ़ करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।