उदयपुर। कन्हैयालाल की हत्या में राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा आरोपी जावेद को जमानत दिए जाने के फैसले को पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एनआइए और आरोपित जावेद को नोटिस जारी किया है। जावेद पर आतंकवादी गतिविधियों आपराधिक षड्यंत्र और अन्य कानूनी उल्लंघनों के आरोप हैं। याचिकाकर्ता ने कई आरोप भी लगाए हैं।
हाईकोर्ट ने दी है जमानत
राजस्थान हाई कोर्ट ने पांच सितंबर को जावेद को जमानत दी थी, यह कहते हुए कि एनआइए केवल काल डिटेल्स के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया था, जबकि उसकी लोकेशन या किसी भी प्रकार की रिकवरी नहीं की जा सकी थी।
जावेद पर आतंकवादी गतिविधियां के आरोप
जावेद पर आतंकवादी गतिविधियों, आपराधिक षड्यंत्र और अन्य कानूनी उल्लंघनों के आरोप हैं। याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि जावेद का मुख्य आरोपित मोहम्मद रियाज अत्तारी से संपर्क था और उसने ही कन्हैया की रेकी की थी।