Home » विश्वविद्यालय में कुलपति के चेंबर का छज्जा भरभराकर गिरा, बड़ा हादसा टला
छत्तीसगढ़

विश्वविद्यालय में कुलपति के चेंबर का छज्जा भरभराकर गिरा, बड़ा हादसा टला

अंबिकापुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के कुलपति के चेंबर का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा टल गया है। ज्ञात हो कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा का भवन कई दशकों पुराना है। बावजूद इसके जब से संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है, तब से इस पुराने भवन में संचालित हो रहा है। वहीं कुलपति रोजाना की तरह रविवार छुट्टी के बाद आज अपने चेंबर पहुंचे तो देखा कि छज्जा गिरा हुआ है, जिसके बाद से अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में डर बना हुआ है। कुलपति प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि इस जर्जर भवन के खतरे को देखते हुए इसी परिसर के दूसरे जगह कार्यालय बनाया जाएगा, वहीं संत गहिरा गुरु विश्वाविद्यालय के खुद का भवन जल्द तैयार किया जाएगा।

Search

Archives