Home » अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी, जिसे पकड़ने यूपी गई थी पुलिस.. पाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी, जिसे पकड़ने यूपी गई थी पुलिस.. पाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा। अपहरण और दुष्कर्म के जिस आरोपी को पकड़ने यूपी गई थी पुलिस उसे लाफा के बुडबुड से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े आरोपी के खिलाफ बीएनएस 137(2), 64, 69, 87, 155 (2), 4 6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रार्थी ने पाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी छोटी बेटी उम्र 16 साल 07 माह की है, जो कक्षा 12वीं तक पढ़ी है। 30.08.2024 को प्रार्थी सोसायटी का चांवल लेने गया हुआ था। पत्नी गाय चराने गई हुई थी। घर में उसकी बडी बेटी एवं छोटी बेटी थे। करीबन 12ः00 बजे दोपहर प्रार्थी की सबसे छोटी बेटी बिना बताएं घर से कहीं चली गई। जिसकी तलाश आसपास के रिश्तेदारों तथा गांव में की गई। कहीं कोई पता नही चलने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया था।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी राहुल धनुहार पिता स्व. पंचूराम धनुहार उम्र-32 साल साकिन लाफा बहेराभांठा थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) के द्वारा दिनांक 30/08/2024 को बहला फुसलाकर भगाकर कानपुर (उप्र) ले गया था, जहां शादी का प्रलोभन देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा तथा ईंट भटठा में पत्नी बनाकर रखकर हाथ मुक्का से मारपीट की गई। मामले में धारा- 64, 69, 87, 115(2), 4,6 पोक्सो एक्ट जोड़ा गया है।

पुलिस टीम कानपुर गई थी, जहां आरोपी सूचना स्थल पर नही मिला। प्ररकण में आरोपी का पता तलाश जारी था। इसी दौरान मुखबिर से सुचना मिली कि आरोपी राहुल पाली बस स्टैंड में आया हुआ है। उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी एस- चैहान एवं श्रीमती नेहा वर्मा एवं अनुविभगीय पुलिस अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन पर निरीक्षक चमन सिन्हा थाना प्रभारी पाली, के निर्देश पर टीम गठित कर पाली अंतर्गत बुडबुड खदान के पास आरोपी को घेराबंदी का पकड़ा गया। जिसे थाना लाकर आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार करने पर दिनांक 12/11/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही पर प्रधान आरक्षक, हिरावन सिंह सरूते, आरक्षक नारायण कश्यप, नरेश बंजारे, परमालाल मंझवार, रवि गुप्ता, अनिल कुर्रे का महत्वूपर्ण योगदान रहा।