मध्यप्रदेश /बुरहानपुर । नेपानगर की वृंदावन कॉलोनी में डकैती के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर खंडवा जेल भेज दिया गया। डकैती के 9 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बता दें 2 नवंबर की आधी रात को वृंदावन कॉलोनी में कंस्ट्रक्शन मटेरियल व्यापारी रौनक जैन के घर डकैती हुई थी। बदमाश एक लाख रुपए नकद और सोने के आभूषण ले गए थे। इस दौरान दंपती के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस ने सोमवार को चार बदमाशों को पकड़ा।
वारदात में शामिल सभी बदमाश पेशे से जगह-जगह मेलों में जाकर सामान बेचने वाले हैं। वारदात से पहले नवरात्रि से लेकर दशहरे तक बुरहानपुर और नेपानगर में लगे मेल में दुकान लगाकर ठहरे थे। इसी दौरान डकैती के लिए रैकी की थी। पुलिस ने अजय उर्फ बोल्की प्यारेलाल पारदी, सुजीत पारदी कांजरिया, कालू को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अभी आरोपियों को पकड़ना बाकी है। आरोपी रायसेन के गुलगांव में रहते हैं। यहां ज्यादातर पारदी लोग निवास करते हैं।
डकैती के 9 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के लिए बड़ी चुनौती यह है कि ये बदमाश जिस गांव में रहते हैं, वह पहाड़ी इलाके में है। वहीं साल भर अलग-अलग जगह लगने वाले मेले और दूसरे आयोजनों में पहुंचकर ये सामान बेचते हैं। ऐसे में इन्हें पकड़ना बड़ी चुनौती है।