Home » गया से पटना जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो श्रद्धालुओं की मौत, 28 घायल
बिहार

गया से पटना जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो श्रद्धालुओं की मौत, 28 घायल

गया। बिहार के गया जिले में एक दर्दनाक बस दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 28 घायल हो गए। यह हादसा गया-डोभी एनएच-22 पर तारेगना मठ के पास हुआ। श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए पटना में गंगा स्नान करने जा रहे थे। बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दो को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच व गया के एनएमसीएच भेज दिया गया। मामूली रूप से घायल अन्य लोगों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।

कई लोगों ने आसपास के निजी अस्पतालों में मरहमपट्टी कराई। इनके बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है। मृत श्रद्धालुओं की पहचान बेलागंज बाजिदपुर निवासी स्वर्गीय लालधारी यादव के पुत्र हृदय कुमार (23) और स्वर्गीय रामभजन यादव के पुत्र तुलसी यादव (53) के रूप में हुई। बस में करीब 50 लोग सवार थे।