रांची. झारखंड में बर्ड फ्लू का केस मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है. दरअसल झारखंड के बोकारो जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पूरे राज्य में गाइडलाइंस जारी कर दिया गया हैं. पूरे राज्य में मुर्गे की मंडी पर खास नजर रखी जा रही है. बोकारो जिले के सीमावर्ती जिलों सहित पूरे राज्य के हर जिले से हर रोज सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. हर जिले में एक रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है, जो पूरी तरह से बर्ड फ्लू मामले में निगरानी कर रही है. इस बारे में पशुपालन निदेशालय ने बताया कि बोकारो के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में विशेष रूप से नजर रखी जा रही है.
बता दें, बोकारो के गवर्नमेंट पोल्ट्री फार्म सेक्टर 12 में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद मुर्गियों की मौत हो गई थी. वहीं फार्म में बचे अन्य मुर्गों को भी एक खास गठित टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया था. पशु स्वास्थ्य एवं उत्पाद संस्थान रांची के निदेशक डॉ विपिन बिहारी महथा ने बताया कि बोकारो के फॉर्म में करीबन 902 मुर्गे को नष्ट किया गया था. उन्होंने बताया कि 2018 में राज्य के गोड्डा जिले में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे.