Home » खुद को बताया वनकर्मी, फिर मारपीट कर चरवाहे से लूट लिए 14 बकरियां, एफआईआर दर्ज
मध्यप्रदेश

खुद को बताया वनकर्मी, फिर मारपीट कर चरवाहे से लूट लिए 14 बकरियां, एफआईआर दर्ज

दमोह। तेंदूखेड़ा ब्लॉक के धनेटा के जंगल में शुक्रवार दोपहर कुछ युवकों ने बकरियों की लूट की। खुद को वनकर्मी बताकर लूट की घटना को अंजाम दिया।  एक चरवाहे और उसके साथी पर हमला कर उनकी 14 बकरियां लूट ले गए। घायल चरवाहे ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

दरअसल 70 वर्षीय झम्मू  अपनी 14 बकरियों को चराने धनेटा के जंगल में गया था। अचानक चार लोग अलग-अलग दिशाओं से झम्मू के पास पहुंचे और खुद को वनकर्मी बताते हुए जंगल की कटाई का आरोप लगाने लगे। इसी दौरान उन्होंने झम्मू को पीछे से पकड़ लिया और तौलिया से उसका मुंह और आंखें बांधकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

कुछ दूरी पर भैंस चरा रहे मोहन आदिवासी ने यह देखा तो उसे लगा कि झम्मू की तबीयत बिगड़ गई है और परिवार के लोग उसे उठा रहे हैं। जब मोहन मौके पर पहुंचा, तो चोरों ने उसे भी पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई की। इसके बाद बदमाश पैदल ही बकरियां लेकर फरार हो गए।

घायल झम्मू किसी तरह घर पहुंचा और अपने बेटे को घटना बताई। इसके बाद वे तेंदूखेड़ा पहुंचे। यहां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी विजय अहिरवार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।