कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल स्थित एनसीडीसी आत्मानंद स्कूल के बाहर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में एक छात्र का सिर फट गया और खून से लथपथ हो गया। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि लगभग 30 से 35 की संख्या में छात्र एकजुट थे और दो गुट आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। स्कूल में हुए लंच टाइम के समय स्कूल से लगे हेलीपैड मैदान में एकत्रित हुए और दोनों के बीच वाद-विवाद शुरू हुआ। कुछ देर बाद हाथापाई शुरू हुई और भगदड़ मच गई। एक छात्र के सिर फटने के बाद सभी बच्चे भागने लगे। वहीं, आसपास कुछ छात्रों ने इसकी जानकारी पुलिस को देने को कही। पुलिस का नाम सुनते ही पूरा हेलीपैड खाली हो गया और बच्चे भाग गए। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले बच्चे छठवीं और आठवीं के हैं। वहीं बार-बार मारपीट की घटना से स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठने लगे हैं।