आखिरकार कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म इमरजेंसी को रिलीज डेट मिल गई है। फैंस का लंबा इंतजार खत्म करते हुए कंगना ने इसका ऐलान किया। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है और अब ये अगले साल 17 जनवरी को रिलीज की जाएगी।
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ खूब चर्चा में रही है। रिलीज से पहले ही इस पर विवाद भी काफी हुए हैं। हालांकि, दर्शकों तक यह अभी तक नहीं पहुंच सकी है। इसकी रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। इस साल सितंबर में इसे रिलीज किया जाना था, लेकिन सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अब आज सोमवार की इसकी नई रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस तारीख को होगी रिलीज- कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट का एलान हो चुका है। आज कंगना रनौत ने इससे पर्दा उठाया है। यह फिल्म इस साल रिलीज नहीं होगी, बल्कि अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। नई तारीख है 17 जनवरी 2025।
कंगना ने साझा किया पोस्ट- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनौत ने एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘देश की सबसे ताकतवर महिला की महागाथा… और वह क्षण जिसने भारत की नियति बदल दी…इस पर आधारित फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
अनुपम खेर बोले- ‘जय हो!’- कंगना के पोस्ट पर अभिनेता अनुपम खेर ने कमेंट किया है, ‘जय हो!’। इसके अलावा यूजर्स भी खुशी जाहिर कर रहे हैं। कुछ यूजर लिख रहे हैं, ‘इस फिल्म के लिए एडवांस में ब्लॉकबस्टर बटन’। एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार पता चल गया! इस फिल्म का बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं’। इसके अलावा लोग कंगना रनौत को बधाई दे रहे हैं।
कंगना कर रहीं फिल्म का निर्देशन – कंगना रनौत की यह फिल्म देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इसमें देश में लगे आपातकाल के दौर को प्रमुखता से दिखाया जाएगा। कंगना फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशन की कमान भी उन्होंने संभाली है। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिला चौधरी जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं।