मध्य प्रदेश /टीकमगढ़। जिले से किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। यहां बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र में एक शख्स ने महिला टीआई अनुमेहा गुप्ता को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल महिला टीआई चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाने पहुंची थीं। इस बीच उन्होंने अपना आपा खो दिया और एक युवक को थप्पड़ दिया। इसके बाद युवक ने भी पलटकर महिला टीआई को तमाचा लगा दिया। इसके बाद से टीकमगढ़ में बवाल मचा हुआ है।
टीकमगढ़ में सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने चक्का जाम कर दिया और किसान को ठोकर मारकर भागने वाले को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने लगी। इसी बीच एक युवक ने महिला टीआई के कंधे पर छूकर उनसे कुछ कहने की कोशिश की और टीआई ने उसे थप्पड़ लगा दिया। जब युवक ने पलटकर थप्पड़ मारा तो मामला बिगड़ गया।
पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट- टीकमगढ़ के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन रिपोर्ट करने के लिए थाने गए थे। लेकिन उनकी रिपोर्ट लेने से थाना प्रभारी ने मना कर दिया और कहा कि यह हमारे थाना क्षेत्र की सीमा में नहीं है। इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और चक्का जाम की धमकी देने लगे। भीड़ में खड़े एक युवक ने थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी अनु नेहा गुप्ता ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद भीड़ में खड़े एक युवक ने पलट कर थाना प्रभारी को भी तमाचा मार दिया और पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर चक्का जाम कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिया।