Home » स्कूल आने में लेट हुई तो काट दिए बाल, आंध्र प्रदेश में 18 छात्राओं पर ऐसे फूटा टीचर का गुस्सा
दुनिया

स्कूल आने में लेट हुई तो काट दिए बाल, आंध्र प्रदेश में 18 छात्राओं पर ऐसे फूटा टीचर का गुस्सा

अल्लूरी सीतारामाराजू। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के आवासीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में एक महिला टीचर ने देर से आने वाली 18 छात्राओं के बाल काट दिए। यह घटना स्कूल में सुबह असेंबली के दौरान हुई। महिला टीचर प्रसन्ना ने पहले छात्राओं को घंटों धूप में खड़ा रखा, और जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने छात्राओं के बाल काट दिए।

परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया और महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिला शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस ने परिजनों के बयान लिए हैं। काउंसलर छात्राओं से बात कर रिपोर्ट तैयार कर रही है। स्कूल प्रिसिंपल मामले की जांच कर रहे हैं।

इस घटना ने स्कूलों में छात्रों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के मुद्दे को फिर से उठा दिया है। छात्रों के अधिकारों की रक्षा और उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।