लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामायण के पात्र कुंभकरण को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कुंभकरण को टेक्नोक्रेट बताते हुए कहा कि वह तकनीकी का विशेषज्ञ था। वह 6 महीने सोता नहीं था बल्कि गुप्त तरीके से रिसर्च करके यंत्र व हथियार बनाता था।
आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में आयोजित एक दीक्षांत समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का पहला हवाई जहाज राइट बंधुओं ने नहीं, बल्कि वैदिक ऋषि भारद्वाज ने बनाया था, जिन्होंने इसे बॉम्बे की चौपाटी पर एक किलोमीटर तक उड़ाया था। सोमवार को लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के नौवें दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ये बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘विदेश से लोग आए और हमारी टेक्नोलॉजी और आइडिया लेकर चले गए और उसको लेकर पढ़ा और खोज की। हमें अपने अविष्कारों के बारे में पता होना चाहिए।’
राज्यपाल ने यह भी दावा किया कि कुंभकर्ण 6 महीने सोता नहीं था, बल्कि वह गुप्त तरीके से रिसर्च करके यंत्र व हथियार बनाता था। राज्यपाल ने कहा कि रावण ने यह बात छिपाने के लिए ये झूठ फैलाया था कि कुंभकरण 6 महीने सोता है। उन्होंने कहा कि यह नॉलेज हमारे पास नहीं है लेकिन किताबों में सब लिखा है।