ग्वालियर। शहर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शादी का मजाक उड़ाने पर हुए विवाद में जीजा-साले को गोली मारने वाले अजीत राणा और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में मजाक से आहत होकर गोली चलाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि अपराधी ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि पीड़ित उसकी शादी में खाना कम पड़ने की अफवाह फैला रहे थे। 16 नवंबर की देर रात हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
आरोपी ने मिलने बुलाया फिर मारी गोली
घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में आने वाले बड़ा गांव पुलिया के पास की है। पीड़ितों की पहचान ट्रांसपोर्टर रविंद्र राणा और उनके साले राहुल के रूप में हुई। आरोपी अजीत जाट नाम का युवक है। उसने रविंद्र और राहुल को हंसराज होटल के पास मिलने के लिए बुलाया था, जहां उनमें कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर अजीत ने दोनों पर गोलियां चला दीं और अपने साथियों के साथ फरार हो गया।
तत्काल एक्शन में आई पुलिस
पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी और 17-18 नवंबर की दरमियानी रात आरोपी अजीत जाट और उसके साथी संजय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी नरेंद्र यादव को 18 नवंबर की दोपहर बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, अजीत ने खुलासा किया कि उसने रविंद्र और राहुल को इसलिए गोली मारी क्योंकि वे उसकी शादी में खाना कम पड़ने की अफवाह फैलाकर उसकी ‘बेइज्जती’ कर रहे थे। अजीत की शादी 12 नवंबर को हुई थी और उसे संदेह था कि रविंद्र और राहुल उसके पीछे अफवाह फैला रहे हैं।