INDIA. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। दोनों ही राज्यों में मतदान शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र में शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है।
मुंबई में फिल्मी सितारों ने डाला वोट
मुंबई में कई फिमली सितारों ने अपना मतदान किया है। सबसे पहले मतदान करने पहुंचने वालों में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का नाम शामिल है। सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान में अक्षय कुमार सबसे पहले वोट डालने पहुंचे। उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के साथ ही पोलिंग बूथ पर पहुंचकर जनता को भी खास मैसेज दिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने पोलिंग बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की तारीफ की है। उन्होंने कहा की बुजुर्गों के लिए भी अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्होंने जनता से वोट डालने की अपील की है। अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, “महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी अपनी सरकार बनाने जा रही है…मेरे दोनों भाई जीतने जा रहे हैं”
इन नेताओं ने भी डाला वोट
महाराष्ट्र में कई नेताओं ने सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच कर अपना वोट डाला है। वोट डालने वालों में एनसीपी एसपी चीफ शरद पवार, नवाब मलिक, योगेन्द्र पवार, अमित ठाकरे शामिल हैं।
आरबीआई गवर्नर ने डाला वोट
मुंबई में सुबह-सुबह कई वीवीआईपी अपना वोट डालने पहुंचे हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास अपनी पत्नी के साथ मुंबई के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचे। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।