मैनपुरी। कस्बा करहल के एक मोहल्ला में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कहने पर वंचित जाति की एक 23 वर्षीय युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। आरोपितों ने हत्या के बाद शव को बोरे में बंद करके नगला अंती के निकट फेंक दिया। बुधवार सुबह बोरे में बंद शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों का आरोप है कि आरोपित सपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे थे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
सपा नेता प्रशांत यादव और डॉ. मोहन पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवती मंगलवार रात से ही लापता थी।
परिजनों के मुताबिक, युवती मंगलवार दोपहर को घर के बाहर बैठी थी। इसके बाद अचानक वह लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। बुधवार को युवती का शव नगला अंती के निकट बंद बोरे में पड़ा मिला।
दोपहर से ही लापता थी युवती
मृतका के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो दिन पूर्व कस्बा के मोहल्ला तपा की नगरिया निवासी प्रशांत यादव मोहल्ले में आया और बेटी से सपा के पक्ष में वोट देने की बात कहने लगा। इस पर बेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आवास दिया है, वह तो भाजपा को ही वोट देगी। इसी बात से प्रशांत रंजिश मानने लगा। वो बेटी पर बहुत दबाव बना रहा था कि सपा को ही वोट डाले।