Home » कनाडा से भारत आने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, रिश्तों में तनातनी के बीच नया आदेश
दुनिया

कनाडा से भारत आने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, रिश्तों में तनातनी के बीच नया आदेश

ओटावा। भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में जारी खटास के बीच कनाडा सरकार ने एक और नया आदेश जारी किया है, जिससे कनाडा से भारत आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल कनाडा की सरकार ने कनाडा से भारत आने वाले लोगों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच करने का फैसला किया है।

कनाडा की परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने लोगों से समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की। कनाडा की परिवहन मंत्री ने बताया कि कनाडा परिवहन ने कुछ अस्थायी सुरक्षा जांच नियम लागू किए हैं। इसके चलते यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। ये नियम कनाडा एयर ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी अथॉरिटी द्वारा लागू किए गए हैं। यह एजेंसी हवाई यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा जांच और उनके सामान की स्क्रीनिंग करने के लिए जिम्मेदार है।

इस आदेश के तहत कनाडा से भारत जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ेगा। कनाडा सरकार ने भारत जाने वाले यात्रियों को चार घंटे पहले एयरपोर्ट आने की सलाह दी है। दरअसल रॉयल कनैडियन पुलिस ने बीते दिनों आरोप लगाए थे कि भारतीय एजेंट्स कनाडा में संगठित अपराध, वसूली आदि अपराधों में शामिल हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कनाडा सरकार का नया आदेश भी इन्हीं आरोपों से प्रभावित है।