पटना/जहानाबाद। पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध बिल्डर शब्बीर आजम का शव गुरुवार की देर शाम नाले से बरामद हुआ। वह अपने प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल पर दोपहर में गए थे, जहां से वह अचानक लापता हो गए। उनके कर्मचारियों ने उनकी तलाश की और उनका शव नाले में मिला। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत की सच्चाई का पता चल सके।
घटना के बारे में बताया जाता है कि नोहसा निवासी पिनाइकल ग्रुप के मालिक शब्बीर आजम अपने एक बड़े प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल पर दोपहर में गये थे, जहां से अचानक से लापता हो गए। कुछ देर बाद उनके कर्मचारी ने पास के नाला के पास मोबाइल देखा। मोबाइल कंपनी के मालिक का था। इसके बाद कर्मचारी उनकी खोज करने लगे, तब देखा की शव नाले में पड़ा है।
शव को निकाल एम्स लेकर भागे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और छानबीन की। खुला नाला महज एक फीट ही था। पुलिस ने नाले में जमा पानी की भी मापी की। नाले में चार फीट पानी जमा था। पुलिस हर एक पहलू की जांच कर रही है।