Home » हाइवा चालक से मारपीट और लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, बाइक नंबर से पुलिस को मिली सफलता
छत्तीसगढ़

हाइवा चालक से मारपीट और लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, बाइक नंबर से पुलिस को मिली सफलता

मस्तूरी। तीन अज्ञात बाइक सवारों ने हाइवा के सामने बाइक अड़ाकर मारपीट और तोड़फोड़ कर चालक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। प्रार्थी ने पुलिस को बाइक के नंबर की जानकारी दी थी। जिसके आधार पर पुलिस को सफलता मिली है।

गौरतलब है कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई निवासी बजरंग सिंह ठाकुर शारदा उद्योग क्रेसर माइंस की गाड़ी में चालक का काम करता है, जो बुधवार रात 9 बजे के आसपास जांजगीर जिले के केएसके पावर प्लांट से राखड़ लोड कर मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमतरा कर्रा राखड़ को खाली करने जा रहा था। कर्रा मोड के पास बाइक सीजी 10एक्यू 1154 में तीन अज्ञात लोग पहुंचे। हाइवा के सामने बाइक अड़ाकर रोक दिया और गाली गलौच करने लगे। पत्थर से हाइवा के सामने का शीशा तोड़ने लगे। विरोध करने पर मारपीट की और जेब में रखे 2 हजार रूपए सहित गाउ़ी का जैक, रॉड, छोटा व्हील पाना सहित गाउ़ी की चाबी लेकर मौके से फरार हो गए। चालक ने मामले की सूचना अपने मालिक और पुलिस को दी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू की। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि बाइक रामलाल यादव की है। उसके साथ तिलकराम यादव ग्राम पांडेपुर सीपत और उषा कुमार यादव ग्राम कंचनपुर थाना पथरिया थे। तीनों निजी कार्य से जयरामनगर आए थे। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 304 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सईद अख्तर के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक संजय यादव व आरक्षक देव जायसवाल का योगदान रहा।