उत्तरप्रदेश। सिपाही बनने का सपना देखने वाली अलीगढ़ की ममता के परिवार की खुशियां दो दिन में ही खत्म हो गई। घर में मातम पसर गया है। शनिवार सुबह दौड़ते समय हार्ट अटैक हुआ और मौत हो गई।
अलीगढ़-पलवल रोड के गांव अर्राना के किसान विक्रम सिंह के पांच बच्चों में एक बेटा दिल्ली फायर विभाग में है। चार बेटियों में 21 वर्षीय ममता सबसे छोटी थी। बीएससी की पढ़ाई कर रही ममता ने सिपाही भर्ती का आवेदन भरा और लिखित परीक्षा परिणाम में वह 212 अंकों के साथ पास हुई। परिणाम तीन दिन पहले ही आया। मगर वह पहले से ही सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी के क्रम में गांव से अर्राना कांटा तक नियमित सुबह दौड़ लगाती थी।
गांव में ही अपने परिवार के कोचिंग-लाइब्रेरी संचालक चाचा हरिमोहन चौधरी के यहां तैयारी करती थी। जानकारी के अनुसार अपनी कुछ सहेलियों संग शनिवार सुबह पांच बजे वह दौड़ लगाने निकली। कुछ दूर दौड़ते ही उसे बेहोशी छाने लगी और वह गिर गई। सहेलियों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हृदयाघात ही माना गया है। बाद में परिजन शव ले आए और शाम को अंतिम संस्कार कर दिया।