Home » एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार…सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
छत्तीसगढ़

एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार…सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

बिलासपुर। मोपका चौकी से कुछ दूरी पर स्थित एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को मोपका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपका तालाब के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में बिल्हा निवासी संजय ध्रुव रात करीब 1.40 बजे मुंह ढककर अंदर घुसा और बाहर से शटर बंद कर कुल्हाड़ी से एटीएम को तोड़ने के साथ रकम निकालने का प्रयास करने लगा, लेकिन वह पैसे निकालने में असमर्थ रहा। कुछ देर बाद वह मौके से फरार हो गया। सुबह सफाई कर्मी पहुंचा तो एटीएम क्षतिग्रस्त मिला। कर्मी ने एटीएम सर्विस हिटाची पेमेंट सर्विस के फील्ड मैनेजर सांतेश मिश्रा को फोन पर इसकी जानकारी दी। मोपका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को उसके गृहग्राम नवागांव बिल्हा से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष से बाहर काम करने गया था। नवरात्रि में वापस गांव आकर दशहरा मनाकर मोपका आकर भतीजा के पास रह रहा था। पैसे नहीं होने और काम नहीं मिलने पर एटीएम में चोरी करने की योजना बनाई। कुल्हाड़ी से एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। असफल होने पर वापस घर चला गया और सबूत छिपाने के लिए कपड़े और कुल्हाड़ी को आग में जला दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, प्रधान आरक्षक मुरली राठौर, आरक्षक संतोष राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।