Home » हेमंत सोरेन कल सीएम पद की लेंगे शपथ, राहुल गांधी सहित कई नेताओं को निमंत्रण
झारखंड

हेमंत सोरेन कल सीएम पद की लेंगे शपथ, राहुल गांधी सहित कई नेताओं को निमंत्रण

झारखंड। एक बार फिर झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है। 28 नवंबर को शाम 4 बजे हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे। ऐसा चौथी बार होगा जब सोरेन राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होंगे, इसकी लिस्ट आ गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को आयोजित होने जा रहे समारोह में JMM से हेमंत सोरेन बतौर सीएम पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के अलावा आरजेडी और कांग्रेस से एक-एक विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

शपथग्रहण समारोह में कई नेताओं को निमंत्रण-  झारखंड में शपथग्रहण कार्यक्रम के लिये INDIA गठबंधन के कुल 18 नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (एससी) प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल होंगे।

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीपीआई (एम-एल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आप नेता मनीष सिसोदिया, सांसद पप्पू यादव और आप सांसद संजय सिंह आमंत्रित हैं।