Home » चैंपियंस ट्रॉफी : PCB हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने को तैयार नहीं, ICC अब इस दिन करेगा बैठक
खेल

चैंपियंस ट्रॉफी : PCB हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने को तैयार नहीं, ICC अब इस दिन करेगा बैठक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) शनिवार को सभी बोर्ड के साथ बैठक करेगा और चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला लेगा। इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है। बता दें कि, अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, लेकिन आईसीसी ने अब तक इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम का एलान नहीं किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा पर भेजने से इनकार कर चुका है। वहीं, PCB भी अब तक हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी नहीं हुआ है। इस गतिरोध के बीच ICC ने शुक्रवार को सभी बोर्ड की बैठक बुलाई, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम और वेन्यू पर चर्चा हुई। हालांकि, पहले दिन कोई फैसला नहीं लिया जा सका। ऐसे में आईसीसी ने शनिवार को भी बैठक बुलाई है।

बैठक में नहीं बनी सहमति-  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को हुई बैठक में 12 पूर्ण सदस्य देशों के प्रतिनिधियों, एसोसिएट देशों के तीन, एक स्वतंत्र निदेशक के अलावा आईसीसी चेयरमैन और सीईओ ने हिस्सा लिया। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, ‘हमारी चर्चा जारी है। स्थिति को देखने के बाद फैसला लिया जाएगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है। हाइब्रिड मोड भी एक विकल्प है।’ हालांकि, पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने को तैयार नहीं है। पिछले साल एशिया कप भी इसी तरीके से खेला गया था। भारत के मैच किसी तटस्थ देश में खेले गए थे, जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में खेले गए। अगर सहमति नहीं बनी तो आईसीसी पीसीबी से मेजबानी का हक भी छीन सकता है। ऐसे में सभी को काफी नुकसान होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी की बैठक में कोई सहमति नहीं बनी और अब शनिवार को भी आईसीसी बैठक करेगा।

पीसीबी अध्यक्ष ने दिया था यह बयान- बैठक से पहले पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, ‘यह संभव नहीं है कि हर बार पाकिस्तान हर टूर्नामेंट के लिए भारत जाकर खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने से इनकार कर दें।’ हमारे यहां ऐसी असमान स्थिति नहीं हो सकती।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना आश्वासन दे सकता हूं कि बैठक में जो भी होगा, लेकिन हम अच्छी खबर और फैसले लेकर आएंगे जिन्हें हमारे लोग स्वीकार करेंगे।’ नकवी ने उम्मीद जताई कि पांच दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह विश्व क्रिकेट और सभी सदस्य बोर्डों के हित में फैसले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘जय शाह दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे और मुझे यकीन है कि एक बार जब वह बीसीसीआई से आईसीसी में चले जाएंगे, तो वह आईसीसी के लाभ के बारे में सोचेंगे और यही उन्हें करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘जब भी कोई ऐसी भूमिका निभाता है तो उसे केवल उस संगठन के हितों पर विचार करना चाहिए।’ ऐसी खबरें थीं कि पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन की पेशकश की गई थी, लेकिन नकवी इस पर अड़े रहे। नकवी ने कहा कि ऐसे सभी फैसलों और आईसीसी बैठक के नतीजों से पाकिस्तान सरकार को अवगत कराया जाएगा, जो अंतिम फैसला लेगी।

भारत कर चुका पाकिस्तान की यात्रा से इनकार- चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। बीसीसीआई पहले ही भारतीय टीम को पड़ोसी मुल्क की यात्रा पर भेजने से इनकार कर चुका है। इसकी जानकारी बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को दी जा चुकी है। वहीं, आईसीसी ने भी पीसीबी को इसकी सूचना दे दी है। जवाब में पीसीबी ने आईसीसी से ईमेल के जरिए बीसीसीआई से लिखित में यात्रा न करने के कारण पूछे हैं।

हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर चुके नकवी-  भारतीय टीम के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने पर चैंपियंस ट्ऱॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है। हालांकि, पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी पहले ही इस सुझाव को खारिज कर चुके हैं। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो जाता है तो टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हो सकता है।