कोरबा। कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के जंगलों में मौजूद हाथियों ने रविवार की रात खूब उत्पात मचाया। उत्पाती हाथियों ने फसल को तो नुकसान पहुंचाया ही है, एक घर को भी क्षतिग्रस्त किया है। साथ ही 5 मवेशियों को भी मार डाला। इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
इस बात की जानकारी वनमंडल अधिकारी कटघोरा कुमार निशांत ने दी है।उन्होंने बताया कि मवेशियों को बांधने वाले कोठार को तोड़ते हुए हाथियों ने 5 मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि मवेशियों के मौत के प्रकरण बनाकर शासन के नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। ग्राम सिरी के बहरापारा निवासी गोविंद सिंह के गायों को हाथियों ने मार दिया है जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ है। वनमंडल अधिकारी ने ग्रामीणों को सतर्क एवं सजग रहने की हिदायत दिए हैं।
इसी तरह सरगुजा जिले के लखनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पटकुरा घटोन में 29-30 नवंबर की रात एक दंतैल हाथी ने तीन मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। हाथी ने दो भैंस और एक गाय की जान ले ली। हाथी के पहुंचने से गांव में अफरा-तफरी की माहौल निर्मित हो गया। हाथियों के भय से ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ रहा है।