Home » राज्य प्रशासनिक सेवा के इन 14 अफसरों को मिला प्रमोशन, अब कहलाएंगे IAS अफसर
छत्तीसगढ़

राज्य प्रशासनिक सेवा के इन 14 अफसरों को मिला प्रमोशन, अब कहलाएंगे IAS अफसर

Chhattisgarh IAS Award: छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल सहित राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के 14 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोशन मिला है। अब ये IAS अफसर कहलाएंगे। इसकी लिस्ट सार्वजनिक होते ही शुभकामनाओं का सिलसिला चल पड़ा है। यह प्रमोशन दिल्ली में आज हुई डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक में तय किया गया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल भी शामिल थे।

राज्य सरकार ने कुल तीन दर्जन अफसरों के नाम डीपीसी के लिए भेजे थे, लेकिन तीन अफसरों का मामला लंबित हो गया है। सौम्या चौरसिया और आरती वासनिक के प्रमोशन पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। सौम्या चौरसिया कोल घोटाला मामले में जेल में हैं, जबकि आरती वासनिक के खिलाफ PSC घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज है और विभागीय जांच चल रही है। वहीं, तीर्थराज अग्रवाल का प्रमोशन लिफाफे में बंद है, लेकिन उनके खिलाफ चल रही जांच को राज्य शासन ने समाप्त कर दिया है और उन्हें क्लीन चीट दे दी है।

एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है, और कोर्ट के निर्णय के बाद उनका प्रमोशन भी संभव है। पिछले प्रमोशन में छूटे हुए अफसरों, संतोष देवांगन और हीना नेताम को भी इस बार प्रमोशन दिया गया है।

इन अफसरों को मिला प्रमोशन-  प्रमोशन पाने वाले अफसरों में संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तुनजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंचभाई और सौमिल चौबे शामिल हैं।