Home » ‘पुष्पा 2’ : इस थियेटर में कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा शो, जानें वजह…
मनोरंजन

‘पुष्पा 2’ : इस थियेटर में कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा शो, जानें वजह…

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ की मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर में स्क्रीनिंग 5 दिसंबर को एक रहस्यमयी स्प्रे के कारण रोक दी गई थी। इसके बाद, घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। अब पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई हैं।  जानकारी के अनुसार, इंटरवल के बाद स्क्रीनिंग 15-20 मिनट के लिए रोक दी गई। सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2’ का रनटाइम तीन घंटे और 21 मिनट है।

दरअसल शो के दौरान किसी ने थियेटर में रहस्यमयी स्प्रे छिड़क दिया जिससे थिएटर में मौजूद लोगों को खांसी, गले में जलन और उल्टी होने लगी। इससे थियेटर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। इसके तुरंत बाद कुछ समय के लिए शो को बंद कर दिया गया। बाद में स्थिति सामान्य होने पर स्क्रीनिंग दोबारा शुरू हुई। पुलिस अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि थिएटर के अंदर किस स्प्रे का इस्तेमाल किया गया था। उन्हें संदेह है कि जो स्प्रे बाहर खुली जगह में इस्तेमाल किया जाना था, उसका इस्तेमाल थिएटर के अंदर किया गया होगा।

ब्रेक के बाद दोबारा शुरू हुई स्क्रीनिंग-  पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही लोगों से पूछताछ की गई। थिएटर के अंदर मौजूद एक दर्शक ने बताया, ‘जैसे ही हम इंटरवल के बाद वापस गए, हमें खांसी होने लगी। हम बाथरूम में गए और उल्टी कर दी। बदबू 10-15 मिनट तक रही। दरवाजे खुलने के बाद गंध खत्म हो गई। उसके बाद फिल्म फिर से शुरू हुई।’

इस बीच, ‘पुष्पा 2’ ने भारत में पहले दिन 175 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। हिंदी बेल्ट से इसने भारत में 67 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके शाहरुख खान की ‘जवान’ को पछाड़ दिया। सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

Search

Archives