Home » आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा : तेज रफ्तार बस पलटी, 6 की मौत, 40 से अधिक यात्री घायल
उत्तर प्रदेश

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा : तेज रफ्तार बस पलटी, 6 की मौत, 40 से अधिक यात्री घायल

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस पलट गई । हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सैफई, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार दोपहर बाद लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों की मानें तो चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पौधों में सिंचाई कर रहे टैंकर से जा टकराई और पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।

Search

Archives