Home » कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत, एक घायल, ऐसे हुआ हादसा
दुर्ग-भिलाई

कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत, एक घायल, ऐसे हुआ हादसा

दुर्ग/भिलाई । बीती रात भट्टी थाना क्षेत्र के टाउनशिप सेक्टर 1 में सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित कार पेड़ से टकराते हुए झाड़ी में घुस गई। घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

भिलाई के सेक्टर 1 मुर्गा चौक के पास शविनार को देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए झाड़ियों में जा घुसी। कार पावर हाउस से सेक्टर 9 की तरफ जा रही थी। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और रहगीरो की मदद से कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया। जहां दो लोगो की मौत हो गई जबकि आज सुबह एक महिला की और मौत हो गई। वहीं एक घायल का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार कार को लोकेंद्र उइके चला रहा था। जैसे ही मुर्गा चौक के पास पहुंचे तो कार के सामने अचानक मवेशी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए झाड़ियों में जा घुसी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Search

Archives