Home » अवैध रूप से भारत घुसे तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, मदद करने वाले दो युवक भी पकड़ाए
देश

अवैध रूप से भारत घुसे तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, मदद करने वाले दो युवक भी पकड़ाए

सिलचर। पेट्रोलिंग टीम ने असम के कछार इलाके में अवैध रूप से भारत में घुसे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी कार में सवार थे। पेट्रोलिंग टीम ने जब रोककर पूछताछ की तब सारा भेद खुल गया। ये सभी बांग्लादेश के हबीगंज के रहने वाले हैं। उनकी पहचान झुमा दास, करुणा रानी दास और रिमोन बैष्णव के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार सभी कटिगोराह सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की और आगे की जांच के लिए सिलचर भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कटिगोरा के दो स्थानीय लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिन पर इन विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश दिलाने का आरोप है। पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।