Home » तेज रफ्तार हाइवा ने लुना सवार को मारी ठोकर, मौत
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार हाइवा ने लुना सवार को मारी ठोकर, मौत

कबीरधाम जिले में फिर सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बीते तीन दिन के भीतर ये दूसरी मौत है। सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में यह घटना घटी। जहां हाइवा ट्रक ने लूना सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई है।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम धनेलीडीह निवासी ईश्वर कौशिक 65 वर्ष अपने लुना वाहन क्रमांक CG-06-B-5525 से बिजली का बिल जमा करने च्वाइस सेंटर उड़िया कला गांव जा रहे थे। ग्राम चिलमखोदरा के नर्सरी के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ट्रक क्रमांक CG-09-JR-9892 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में ईश्वर कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को मर्चुरी CHC सहसपुर लोहारा भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।

Search

Archives