Home » मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी को टैक्सी ने मारी जोरदार टक्कर, पांच पुलिस कर्मी व दो राहगीर घायल
जयपुर

मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी को टैक्सी ने मारी जोरदार टक्कर, पांच पुलिस कर्मी व दो राहगीर घायल

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल एक गाड़ी को सामने से रॉन्ग साइड से आ रही टैक्सी ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पांच पुलिस कर्मी व दो राहगीर घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार सीएम के काफिले की एक गाड़ी सहित तीन वाहन आपस में टकराए हैं। पांच पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है।  घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब मुख्यमंत्री का काफिला राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट से जगतपुरा स्थित एक निजी कार्यक्रम के लिए निकले थे।  मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे, इस दौरान अक्षय पात्र चौराहे पर रॉन्ग साइड से आ रही टैक्सी ने काफिले में शामिल कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

गौरतलब है कि हादसे से कुछ देर पहले इसी रास्ते से उपराष्ट्रपति का काफिला भी निकला था। दुर्घटना के बाद एनआरआई सर्कल के पास ट्रैफिक को नियंत्रित कर लिया गया है और सीएम का काफिला भी वापस रवाना हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर जबरदस्त था। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली टैक्सी गाड़ी की रफ्तार 120 से 130 किमी प्रतिघंटा थी।

मुख्यमंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता-  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना के तुरंत बाद अपनी गाड़ी से उतरकर घायलों की मदद की। उन्होंने एक घायल को अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया और खुद स्ट्रेचर पर लेकर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।

घायलों का इलाज जारी-  एनआरआई सर्कल के पास ही जीवन रेखा अस्पताल में एक गंभीर घायल व्यक्ति को भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। महात्मा गांधी अस्पताल में दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। हादसे में घायल पांच पुलिसकर्मियों को भी जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से चार को फ्रैक्चर और मामूली चोटें आई हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों अस्पतालों के चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।